अधिकांश रोगियों के हृदय की असामान्य धड़कन को अब पूरी तरह किया जा सकता है ठीक: डा. टी.एस. कलेर

Edited By Vaneet,Updated: 19 Aug, 2019 10:57 AM

abnormal heartbeat of most patients can now be fully corrected

फिजिशियन्स फोरम जालंधर द्वारा रविवार रात्रि स्थानीय होटल में आयोजित सी.एम.ई. में पी.एस. आर.आई. हार्ट इंस्टीच्यूट नई ....

जालंधर(रत्ता): फिजिशियन्स फोरम जालंधर द्वारा रविवार रात्रि स्थानीय होटल में आयोजित सी.एम.ई. में पी.एस. आर.आई. हार्ट इंस्टीच्यूट नई दिल्ली के चेयरमैन पद्मभूषण अवार्डी डा. टी.एस. कलेर तथा डा. अविनाश वर्मा मुख्य वक्ता थे। फोरम के संरक्षक डा. विजय महाजन की अध्यक्षता में प्रधान डा. एच.एस. ढींगरा की देखरेख में आयोजित इस सी.एम.ई. की शुरूआत अतिथियों ने ज्योति प्रज्वलित करके की। डा. निपुण महाजन ने सभी का स्वागत किया और डा. कलेर की उपलब्धियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

मुख्य वक्ता डा. कलेर ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज से 20-25 वर्ष पहले हृदय की असामान्य धड़कन का इलाज मुमकिन नहीं था जबकि उसके बाद चिकित्सा के क्षेत्र में आई रेडियो फ्रीक्वैंसी एब्लेशन तकनीक से 60-70 प्रतिशत रोगियों के हृदय की धड़कन नियंत्रित हो जाती थी। उन्होंने बताया कि अब थ्री डेमैनशनल इमेजिंग ऑफ काॢडयक अरिदमिया से अधिकांश रोगियों के हृदय की आसामान्य धड़कन को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।

डा.  कलेर ने बताया कि हृदय की धड़कन असामान्य होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे तनाव, डर, क्षमता से अधिक काम करना, कैफीन, निकोटीन एवं अल्कोहल का अत्यधिक सेवन करना इत्यादि। उन्होंने बताया कि छाती में दर्द, अनइजीनैस, घबराहट, ब्लड प्रैशर कम हो जाना इत्यादि हृदय की असामान्य धड़कन के लक्षण हो सकते हैं। इसके उपरांत डा. अविनाश वर्मा ने हृदय की असामान्य धड़कन के इलाज बारे बताया तथा उपस्थिति के सवालों के जवाब दिए। अंत में वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान महानगर के कई प्रमुख डाक्टर उपस्थित थे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!