Edited By Mohit,Updated: 09 Aug, 2020 10:05 PM

सी.आई.ए. स्टाफ जैतो ने 20 हजार नशीली गोलियों सहित 3 लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
जैतो (वीरपाल/गुरमीतपाल): सी.आई.ए. स्टाफ जैतो ने 20 हजार नशीली गोलियों सहित 3 लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार सी.आई.ए. स्टाफ ने जब बाजाखाना रोड, पुल ड्रेन बस अड्डा दल सिंह वाला में जब एक इंडिका विस्टा कार की तलाशी ली तो उसमें से दो व्यक्तियों से 1500 नशीली गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गंगा सिंह पुत्र अजैब सिंह और कश्मीर सिंह पुत्र दर्शन सिंह के रुप में हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी भी उनके साथ काम करता है। इस सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ ने पुल सूआ गांव रामेयाना पर नाकाबंदी की। जब गांव अबलू कोटली की तरफ से आई करोला कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से बिट्टू सिंह को काबू करके उससे 18.500 नशीली गोलियां बरामद की। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।