Edited By Tania pathak,Updated: 09 Jan, 2021 03:06 PM

किसानों के रोष प्रदर्शन के बीच आज यूथ अकाली दल के नेताओं ने आज कई अन्य जगहों पर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया...
लुधियाना: किसानों के रोष प्रदर्शन के बीच आज यूथ अकाली दल के नेताओं ने आज लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर और कई अन्य जगहों पर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाए कि पंजाब सरकार केंद्र के साथ मिली हुई है। वह किसानों के साथ नहीं है बल्कि अपनी राजनीति चमका रही है। आपको बता दें कि यूथ अकाली दल द्वारा किया गया ये प्रदर्शन बीजेपी नेताओं के घरों के आगे गोबर फेंकने और प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाही को लेकर किया जा रहा है।
यूथ अकाली दल का कहना है कि किसानों की तरफ से शांतिमय तरीके से ही विरोध जताया जा रहा है। ऐसे में उन पर कोई कानूनी कार्रवाही करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। यूथ अकाली दल ने अपने प्रदर्शन में जमकर नारेबाजी और केंद्र तथा राज्य सरकार की तीखी आलोचना की।