सड़क किनारे परांठे बेचने वाली बुजुर्ग महिला के दीवाने हुए दिलजीत दोसांझ
Edited By Vatika,Updated: 02 Nov, 2020 02:50 PM

पंजाबी गायक और अदाकार दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
जालंधर: पंजाबी गायक और अदाकार दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा,'फगवाड़ा गेट के पास बैठते है बीजी। मेरे परांठे तो पक्के जब मैं जालंधर गया। आप भी जरूर जाना। ईश्वर की रजा में रह कर हंसना किसी -किसी को ही आता है। रिस्पेक्ट।'
वीडियो में एक बुज़ुर्ग महिला नज़र आ रही है, जो सड़क किनारे खाना बेचने का काम करती है। बता दें कि इसकी कहानी को दिलजीत दोसांझ ने लोगों के साथ सांझा किया है। वह कहती है कि लोग बड़े -बड़े होटलों में हज़ारों रुपए का खाना खाकर आते हैं। 500 -700 तो मामूली बात ही है न।
हमारे पास रोटी भी सस्ती है। दाल -सब्जी भी सस्ती। परांठे भी सस्ते। उस महिला ने बताया है कि मेरा पति नहीं है। मैंने इसी कमाई के साथ अपने बच्चों को पाला हैं। मुझे यह काम करते काफ़ी साल हो गए हैं। जब वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने पूछा कि आप खुश हो? तो वह कहती है कि क्या करें अब यह काम करना ही पड़ना है। इसके अलावा उस ने बताया कि अब मेरा यह काम काफी ठंडा पड़ गया है।