Edited By Urmila,Updated: 28 Jul, 2024 09:52 AM
शहर के एक कारोबारी को पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप से कॉल आई। डी.पी. पर पूर्व पुलिस कमिश्नर और डी.आई.जी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर की फोटो लगी हुई थी।
लुधियाना : शहर के एक कारोबारी को पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप से कॉल आई। डी.पी. पर पूर्व पुलिस कमिश्नर और डी.आई.जी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर की फोटो लगी हुई थी। कॉल करने वाला खुद को लुधियाना के सिटी थाने का ए.एस.आई. बता रहा था और उसने कारोबारी को कहा कि उसका बेटा उनके पास है। अगर छुड़वाना है तो 50 हजार रुपए देने पड़ेंगे। इस पर कारोबारी ने डरते हुए पुलिस को इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कारोबारी की केसरगंज मंडी में दुकान है। जब वह दुकान पर बैठा हुआ था तब उसे एक व्हाट्सएप कॉल आई जोकि पाकिस्तान का नंबर था। उस पर पूर्व पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की डी.पी. लगी हुई थी। कॉल करने वाला खुद को पुलिस मुलाजिम बता रहा था। पहले उसने पूछा कि उसका बेटा कहां पर है। उसने बताया कि वह फगवाड़ा में पढ़ता है। इस पर कॉल करने वाला बोला कि पुलिस ने उसके बेटे को पकड़ लिया है। उसका बेटा मर्डर और लूट करने वाले आरोपियों की मदद कर रहा था। जांच में उसे पकड़ा है। अगर वह बेटे को छुड़वाना चाहता है तो 50 हजार रुपए गूगल पे कर दे। कारोबारी ने बेटे से बात कराने की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं।
कारोबारी ने उसे बातों में उलझाकर 2 घंटे का समय मांगा लेकिन उक्त व्यक्ति उनके बेटे पर मामला दर्ज करने की धमकी देने लगा। बदमाश ने उनसे कहा कि कॉल काटना नहीं, बात करते हुए ही पैसे उसके खाते में डाले। अपना गूगल-पे स्कैनर डालने की बात कहकर उक्त व्यक्ति ने फोन काट दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here