Edited By Urmila,Updated: 28 May, 2023 09:45 PM
थाना खुईखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नौकर व उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
अबोहर/फाजिल्का (भारद्वाज, नागपाल): दिल्ली से किसी एजैंसी के माध्यम से मंगवाए गए घरेलू नौकर ने घर के सुरक्षा गार्ड को नशीली दवा पिलाकर घर से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की नकदी और सोना पार कर लिया। घटना के बाद होश आने पर सुरक्षा गार्ड ने घर मालिक को घटना की सूचना दी। इधर थाना खुईखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नौकर व उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव कटैहड़ा निवासी लैंड लार्ड और गांव के सरपंच आत्माराम ज्याणी ने करीब एक माह पहले ही दिल्ली की किसी एजैंसी के माध्यम से एक घरेलू नौकर अपने घर पर रखा था जबकि एक सुरक्षा गार्ड घर के बाहर हमेशा तैनात रहता था। उक्त सुरक्षा गार्ड कई वर्षों से आत्माराम के घर पर नियुक्त था। सरपंच आत्माराम परिवार सहित घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान दिल्ली से मंगवाए गए नौकर ने चोरी-छुपे अपने कुछ साथियों को भी गांव कटैहड़ा बुला लिया और रात्रि के समय चौकीदार को किसी नशीली वस्तु का सेवन करवा दिया। इससे वह गहरी नींद में सो गया। इसके बाद उसने घर में रखी सभी अलमारियां और गोलकों के ताले तोड़ते हुए वहां से करीब 18 लाख की नकदी और करीब 2 किलो सोने के गहने चोरी कर लिए। जिनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है। घटना का पता चलते ही आत्माराम भी गांव में पहुंच गए जबकि पुलिस ने सुरक्षा गार्ड व सरपंच के बेटे नटवर लाल के बयान दर्ज करके उक्त नौकर की तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here