परनीत कौर के अनाज मंडी पहुंचने पर गरमाया माहौल, कई किसानों की उतरी पगड़ी, कईयों को पुलिस ने...

Edited By Urmila,Updated: 29 Oct, 2024 11:24 AM

the atmosphere heated up when preneet kaur reached grain market

भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री महारानी परनीत कौर अनाज मंडी पटियाला में दौरा करने पहुंची, उस समय उनको किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

पटियाला/ सनौर : भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री महारानी परनीत कौर अनाज मंडी पटियाला में दौरा करने पहुंची, उस समय उनको किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने परनीत कौर को घेर लिया, जिस कारण पुलिस ने तथा कुछ अन्य लोगों ने किसानों को धक्के मारे और किसानों की पगड़ियां उतर गई। इसके बाद परनीत कौर वापस चली गई।

farmer protest

किसानों ने रोष के तौर पर सड़क जाम कर दी, जिसके चलते कुछ पुलिस अधिकारियों ने आकर किसानों को संतुष्ट करवाया और गलती का एहसास किया। उसके बाद जाकर किसानों ने सड़क पर धरना समाप्त किया। किसानों ने इस मौके केंद्र की भाजपा सरकार खिलाफ तीखी नारेबाजी की और कहा कि केंद्र सरकार जानबूझ कर किसानों को खराब कर रही है। वहीं परनीत कौर का कहना है कि वह किसानों के साथ खड़ी हैं। किसानों के हक की लड़ाई आगे भी लड़ती रहेगी। वह आगे भी मंडियों में जाएंगे। वहीं, उनकी सरकार की तरफ से 4500 करोड़ रुपए जारी किए गए है।

इस मौके जिला पटियाला के सीनियर उप प्रधान जगदीप सिंह छन्ना के नेतृत्व में बीजेपी की नेता और पूर्व सांसद परनीत कौर की रिहायश आगे मोर्चा 10वें दिन में पहुंच गया है, यह मोर्चा धान की खरीद धान की लिफ्टिंग और डीएपी खाद की कमी और पराली के डाले जा रहे पर्चे को लेकर चल रहा है, किसान मंडियों में परेशान हो रहे हैं लेकिन अभी तक पंजाब और सैंटर सरकार के कान पर जूं नहीं सरकी।

नेताओं ने कहा कि जब तक धान का दाना दाना मंडियों में से नहीं उठाया जाता तब तक यह मोर्चे लगातार जारी रहेंगे और सरकार को कहा कि डी.ए.पी. खाद की कमी पूरी की जाए और जो पराली का हल ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों मुताबिक सरकार ने करना थी वह हल नहीं हुआ। किसानों की तरफ से पराली की संभाल के लिए 200 रुपए प्रति क्विंटल रेट की मांग की। इस मौके ब्लाक नेता हरदीप ड्रोली, हरजिन्दर गज्जुमाजरा, निशान सिंह तलवंडी, गुरदर्शन सिंह सैणीमाजरा ने भी संबोधित किया। वहीं बता दें कि धान की खरीद के मामले में ही रविवार को भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!