Edited By Urmila,Updated: 04 Feb, 2023 12:34 PM

गत दिन मुख्यमंत्री ने जहां राज्य के डिप्टी कमिश्नरों व एस.एस.पीज ऑफिसरों के साथ हाईलेवल मीटिंग करते हुए नशे के खिलाफ जंग छेड़ने की हिदायतें जारी की थी।
लुधियाना: गत दिन मुख्यमंत्री ने जहां राज्य के डिप्टी कमिश्नरों व एस.एस.पीज ऑफिसरों के साथ हाईलेवल मीटिंग करते हुए नशे के खिलाफ जंग छेड़ने की हिदायतें जारी की थी तो वहीं आज पुलिस कर्मी का सी.एम. मान के आदेशों की धज्जियां उड़ाता हुआ एक वीडियो सामने आया। यह कोई नई बात नहीं है ऐसे मामले रोजमर्रा की बात हो गई। ऐसा ही एक वायरल वीडियो अमृतसर से भी देखने को मिला जिसमें एक ए.एस.आई. अधिकारी द्वारा नशे में धुत हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया है।
वीडियों में देखा जा रहा है कि लुधियाना के बस स्टेंड पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सरेआम पब्लिक प्लेस पर शराब पी रहा है। पुलिसकर्मी की हरकत को देखकर किसान जत्थेबंदी का एक नेता गुस्से में आ गया औक उसे जमकर फटकार लगाई। गुस्से में आए उक्त नेता ने पुलिस कर्मचारी की वीडियो बना ली और सोशिल मीडिया डाल दी। वीडियो बनते देख पुलिसकर्मी ने किसान को वीडियो बनाने से रोका और हाथापाई पर उतर आया। बताया जा रहा कि पुलिस कर्मी को अक्सर ही वर्दी पहने हुए शराब के नशे में धुत नजर आता है। उधर, पुलिसकर्मी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह इस समय ड्यूटी पर नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here