Edited By Urmila,Updated: 17 Sep, 2023 11:23 AM
राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलोट-लंबी के बीच एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई।
मलोट: राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलोट-लंबी के बीच एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, जबकि दूसरे बच्चे की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, हंबीर सिंह पुत्र रामदेव संचालक लंबू डेटिंग पेटिंग निवासी रविदास नगर मलोट कारें खरीदने-बेचने का भी काम करता है। रात समय वह दिल्ली से एक कार रिटज नंबर डी.एल. 8सी.पी. 6662 पर सवार होकर मलोट आ रहा था। सुबह 4 बजे के करीब लंबी सब तहसील से नहर वाली साइड चुन्नू लिंक रोड के पास उनकी कार लकड़ी से भरी ट्राली के पीछे टकरा गई।
इस हादसे में हंबीर सिंह, उसका रिश्ते में साला लगता नीतू पुत्र बिल्लू राम निवासी बुरजा वाला फाटक मलोट और हमबीर के रिश्ते में सांढू लगता दिल्ली निवासी अरविंद व उसका 7 साल का लड़का आरव सहित चारों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिद्दड़बाहा सरकारी अस्पताल ले जाया गया है, जबकि घायल बच्चे को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बता दें कि दिल्ली से मलोट खाली कार लेकर आने कारण अरविंद अपने बच्चों के साथ मलोट आ रहे था, लेकिन इस हादसे में तीन घरों में बर्बाद हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here