Edited By Vatika,Updated: 23 Feb, 2019 03:13 PM

पंजाबी एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह इमानदार है तो बड़े बादल की तरह ही डी.जी.पी. को फोन करके अपनी गिरफ्तारी की पेशकश करें।
चंडीगढ़ः पंजाबी एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह इमानदार है तो बड़े बादल की तरह ही डी.जी.पी. को फोन करके अपनी गिरफ्तारी की पेशकश करें।
खैहरा ने कहा कि बादल परिवार की तरफ से सिर्फ ड्रामा किया जा रहा है और अगर बादल इतने ही इमानदार है तो फिर ऐसी गिरफ्तारी देने के लिए अपने बेटे सुखबीर को भी कहे और फिर इनकी इमानदारी का पता चलेगा।

खैहरा ने मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि अकालियों की सरकार के समय प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता था और डी.जी.पी. या अन्य पुलिसकर्मियों के पास कोर्इ पावर नहीं थी क्योंकि सब कुछ सुखबीर के कहने पर ही होता था। उन्होंने कहा कि बादल परिवार ऐसे ड्रामे करके सिर्फ चालबाजी कर रहा है।