Edited By Kalash,Updated: 11 Dec, 2021 03:40 PM

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से आज बंगा में बड़ी रैली की गई। इस मौके पर उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि............
बंगा: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से आज बंगा में बड़ी रैली की गई। इस मौके पर उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब में दो डिप्टी सी.एम. बनेंगे, जिनमें से एक बसपा कोटे से होगा। सुखबीर बादल ने कहा कि बसपा कोटे से एक डिप्टी सी.एम. बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जहां मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसे, वही पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी बड़े हमले किए। उन्होंने कहा कि पंजाब में तो ऐसे लगता है कि जैसे कोई सरकार ही नहीं है। पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब हो चुकी है।
यह भी पढ़ें इस तारीख से खुलेंगे टोल प्लाजा, जानें क्या हैं नए रेट
कांग्रेस सरकार ने तो अपने कार्यकाल में पंजाब की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है। सुखबीर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह साढ़े चार वर्ष तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे पर वह किसी भी हलके में नहीं गए। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जब लीडर ऑफ हाउस थे तो उन्हें पूछा था कि 2002 और 2007 में कांग्रेस की सरकार ने किया क्या है, कोई पांच चीजें गिना दें तो वह कुछ भी नहीं बता सके थे, सिर्फ यही कहा कि पैचवर्क किया है। सबसे बड़े रेत माफिया, जाली शराब बेचने वाले तो यही है और गुंडागर्दी करने पर लगे हुए हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के खजाने में कमी नहीं जबकि इनकी नीयत में ही कमी है। यह पंजाब को लूटने पर ही लगे हैं। ऐसी बुरी सरकार को आज बदलाने की जरूरत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here