सिद्धू ने फिर साधा बादलों पर निशाना, सोशल मीडिया पर Video शेयर कर कही ये बात
Edited By Vatika,Updated: 18 May, 2021 12:42 PM

बेअदबी-गोलीकांड मामले में कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व उप
चंडीगढ़(अश्वनी): बेअदबी-गोलीकांड मामले में कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर सीधा निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मैं 6 नवम्बर, 2018 से बादलों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की साजिश में शामिल होने संबंधी आरोपों पर सफाई देने के लिए ललकार रहा हूं। वह डेरा साध को वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल करते थे। इन तथ्यों के बारे में सुखबीर सिंह बादल का क्या कहना है? कई साल हो गए, उनका कोई जवाब नहीं आया।
सोशल मीडिया पर सिद्धू ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उनके अतीत के दौरान समय-समय पर उठाए गए सवालों का हवाला है। करीब 14 मिनट के इस वीडियो में सिद्धू ने कई बार पूर्व बादल सरकार पर सवाल उठाए हैं।