Edited By Vatika,Updated: 07 Jun, 2022 04:43 PM

‘आप’ पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल मतदान से पहले किसी के चोट लगने पर उसके घर दुख व हमदर्दी
लुधियाना (मुल्लांपुरी): ‘आप’ पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल मतदान से पहले किसी के चोट लगने पर उसके घर दुख व हमदर्दी जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद केजरीवाल के लिए अब मानसा जिले का गांव मूसा क्यों दूर है? जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अब राहुल गांधी भी पहुंच गए है, लेकिन केजरीवाल कब आएंगे इसका कोई पता नहीं है।
बता दें किमूसेवाला की हत्या के बाद आज काग्रेस लीडर राहुल गांधी भी परिजनों से मुलाकात करने मूसेवाला के घर पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने सिद्धू मूसेवाला के पिता से मुलाकात की और दुःख प्रकट किया।
मूसेवाला के माता-पिता से मिलने के बाद राहुल गांधी ने भी ट्विट कर अपना दर्द सांझा करते हुए लिखा कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी के माता-पिता जिस दुःख से गुज़र रहे हैं उसे बयान करना मुश्किल है। इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है, और हम दिला कर रहेंगे।