Edited By Tania pathak,Updated: 08 Aug, 2020 10:28 AM

एक ब्रिटिश नागरिक नाबालिक प्रेमिका ने पाकिस्तान में आकर अपने प्रेमी की गोली मार कर हत्या कर...
गुरदासपुर (विनोद): एक ब्रिटिश नागरिक नाबालिग प्रेमिका ने पाकिस्तान में आकर अपने प्रेमी की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ़्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म स्वीकार करते कहा कि पाकिस्तान का रहने वाला नौजवान उसके साथ निकाह करवाने की बात कर उस के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और अब निकाह करने से इंकार कर रहा था।
सरहद पार सूत्रों अनुसार आज सुबह पेशावर निवासी सादिक को एक होटल में गोली लगने पर अस्पताल लाया गया परन्तु पहुँचते ही उसकी मौत हो गई। सादिक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय से ब्रिटेन में रह रहा था और वहाँ उसकी ब्रिटिश नागरिक मुस्लिम लड़की हसीन के साथ जान -पहचान हो गई। एक महीना पहले सादिक पाकिस्तान वापस आया था परन्तु हसीन निकाह के लिए उस पर दबाव डाल रही थी, जो उसे स्वीकार नहीं था और न ही सादिक हसीन के साथ निकाह करना चाहता था। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता लगा कि वक्त लड़की तीन दिन पहले पाकिस्तान आई थी। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर लड़की को पेशावर एयरपोर्ट से गिरफ़्तार कर लिया।