Edited By Urmila,Updated: 21 Dec, 2025 04:33 PM

लर उद्योग में साथी से पैसा लगवा कर अपनी फर्म में आधे का शेयर होल्डर बनाने का झांसा देकर एक परिवार ने लुधियाना के व्यक्ति से 3.70 करोड़ रुपए ठग लिए।
मानसा (जस्सल) : शैलर उद्योग में साथी से पैसा लगवा कर अपनी फर्म में आधे का शेयर होल्डर बनाने का झांसा देकर एक परिवार ने लुधियाना के व्यक्ति से 3.70 करोड़ रुपए ठग लिए। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर लिया है पर अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अमित सिंगला पुत्र हरबंस लाल सिंगला भगत सिंह नगर लुधियाना ने बताया कि वर्ष मार्च 2023 में भीखी के दीपक राय जिंदल ने फॉर्म आर.डी.आर. एग्रो इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश बनाई। दोनों ने जबलपुर में जमीन खरीद ली और अलग-अलग अपने शैलर तैयार करने लगे। अमित को दीपक ने कहा कि पहले एक शैलर तैयार कर लेते हैं, उसके चलने के बाद दूसरा शैलर तैयार करेंगे।
अमित ने दीपक की बात पर यकीन कर अपना सारा पैसा एक शैलर पर लगा दिया। दीपक ने अमित से कहा कि अपनी फॉर्म से 50 फ़ीसदी शेयर उसके नाम कर देगा। फिर वह टालमटोल करने लगा और बाद में उसने एक एग्रीमैंट भी तैयार किया, जिसमें उसको 50 फ़ीसदी फर्म का हिस्सेदार शैलर में बनाया गया, कुछ दस्तावेज भी तैयार करवाए गए। इस दौरान अमित की पत्नी की मौत हो गई और वह अकेला रह गया।
अब दीपक ने अपनी पत्नी रेनू जिंदल व बेटे ऋषभ जिंदल के साथ योजना बनाकर अमित को शैलर से बाहर कर दिया। जब अमित ने अपने पैसे और फर्म का आधा हिस्सा अपने नाम करवाने की बात की तो दीपक व उसके परिवार ने कोई बात नहीं सुनी तो उसने पुलिस को शिकायत दी, जिस पर लुधियाना पुलिस ने दीपक, पत्नी रेणु व पुत्र ऋषभ पर केस दर्ज कर लिया पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वहीं अमित का कहना है कि उनके साथ 3.70 करोड़ रुपए की ठगी हुई। इसके अलावा दीपक ने उसे 1 करोड़ रुपए का चैक दिया हुआ है, जो बाऊंस हो गया है। अमित ने कहा कि दीपक के कुछ रिश्तेदार ऊपर तक पहुंच रखते हैं, जिससे उसकी आवाज को दबाया जा रहा है, जिसके कारण उसकी बात नहीं सुनी जा रही। जिक्र योग है कि दीपक मानसा के कस्बा भीखी में जिंदल राइस मिल के मालिक हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here