Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Sep, 2023 04:53 PM

जालंधर में 28 सितम्बर को सोढल मेले को देखते जिला प्रशासन द्वारा सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है।
जालंधर : जालंधर में 28 सितम्बर को सोढल मेले को देखते जिला प्रशासन द्वारा सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेशों के तहत जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल तथा सरकारी संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। ये आदेश डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि बाबा सोढल मेले के उपलक्ष्य में लोगों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी दफ्तर, निगम, बोर्ड, सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों और अन्य पंजाब की संस्थाओं में 28 सितम्बर को छुट्टी की घोषणा की गई है।