Edited By Kalash,Updated: 13 Jan, 2025 04:00 PM
मुक्तसर में चालीस मुक्तों की याद में हर साल लगने वाले पवित्र और ऐतिहासिक माघी मेले मौके बड़ी गिनती में श्रद्धालु, राजनीतिक हस्तियां, उच्च अधिकारी, नौजवान एवं समाज के हर वर्ग के लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इस मेले का हिस्सा बनते हैं।
श्री मुक्तसर साहिब : मुक्तसर में चालीस मुक्तों की याद में हर साल लगने वाले पवित्र और ऐतिहासिक माघी मेले मौके बड़ी गिनती में श्रद्धालु, राजनीतिक हस्तियां, उच्च अधिकारी, नौजवान एवं समाज के हर वर्ग के लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इस मेले का हिस्सा बनते हैं। इस मौके पर अक्सर ट्रैफिक और कानून व्यवस्था की समस्या का डर बना रहता है। इस मेले की महत्ता को देखते हुए ट्रैफिक समस्याओं को नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस द्वारा एक विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है। इस संबंध में एस.एस.पी. तुषार गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देशों के तहत इस पवित्र त्यौहार पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा 6 अस्थायी बस स्टैंड तैयार किए हैं।
जो इस प्रकार है:
1. कोटकपूरा रोड से आने वाली बसों की पार्किंग, सामने देश भगत डेंटल कॉलेज के सामने नवनिर्मित कॉलोनी में
2. बठिंडा रोड से आने वाली बसों की पार्किंग, सामने हरियाली पेट्रोल पंप बठिंडा रोड पर होगी।
3. मलोट रोड से आने वाली बसों की पार्किंग, राधा स्वामी डेरे के सामने मलोट रोड पर होगी।
4. अबोहर/पन्नीवाला से आने वाली बसों की पार्किंग अबोहर रोड बाईपास चौक पर होगी।
5. जलालाबाद से आने वाली बसों की पार्किंग जलालाबाद रोड पर भाई महान सिंह यादगार गेट के पास होगी।
6. फिरोजपुर रोड से आने वाली बसों की पार्किंग फिरोजपुर रोड स्टेडियम के सामने मॉडल टाउन की तरफ होगी।
मेले वाले दिन शहर में भारी वाहनों को आने की मनाही होगी और इसकी उल्लंघना करने वालों के खिलाफ जिला ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही फिरोजपुर, कोटकपूरा, बठिंडा, जलालाबाद, गुरुहरसहाय वाली साइड से आने वाले भारी वाहनों के लिए बदलाव किए जा रहे हैं और इस प्रकार आम लोगों और श्रद्धालुओं की निजी गाड़ियों के लिए पार्किंग वास्ते 10 पार्किंग स्थान निर्धारित किए हैं जो इस प्रकार हैं
1. दशहरा ग्राऊंड ठीक/पशु मेला पास में डॉ. गिल कोठी गांव चक्क बीड़ सरकार
2. कोटकपूरा रोड देश भगत डैंटल कॉलेज के सामने नई बनी रही कॉलोनी में
3. हरियाली पंप के सामने वाली जगह
4. ग्रीन सी इजॉट और बजाज पेट्रोल पंप के बीच
5. मलोट रोड गौशाला के सामने वाली जगह दी हांडा एजेंसी के साथ
6. लोट रोड बर्तन वाली फैक्ट्री के सामने पास में टोयोटा एजैंसी
7. मलोट रोड गुम्बर चक्की के सामने
8. नई दाना मंडी
9. फिरोजपुर रोड स्टेडियम के सामने मॉडल टाऊन की तरफ।
10. गुरुहरसहाय रोड पास में गांव लंबी ढाब
इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा 15 आपातकालीन पुलिस सहायता केन्द्र बनाए हैं जहां से मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई मुश्किल आने पर आम लोग बड़ी आसानी से इन पुलिस सहायता केन्द्रों से सम्पर्क कर सकते हैं और पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं। पुलिस सहायता केन्द्र के नाम इस प्रकार हैं।
1. कोटकपूरा रोड के पास में डॉक्टर केर सिंह कोठी
2. पुरानी चुंगी कोटकपूरा रोड
3. कोटकपूरा चौक
4. बठिंडा रोड पास में पुराना दफ्तर जिला उद्योग केन्द्र
5. बठिंडा रोड टी प्वाइंट पास में पुराना अजीत सिनेमा
6. मेला ग्राऊंड के नजदीक मेन गेट मलोट रोड
7. मंगे का पंप के पीछे डेरा भाई मस्तान सिंह स्कूल
8. मलोट रोड पास में डॉक्टर धालीवाल का अस्पताल
9. मलोट रोड पास में बस स्टैंड का मेन गेट
10. गुरुद्वारा साहिब सिंह शहीदां के मेन गेट के पास
11. भाई महां सिंह चौक
12. अबोहर रोड बाईपास चौक
13. गुरु नानक कॉलेज लड़कियां तिब्बी साहिब रोड
14. मस्जिद चौक
15. गुरुहरसहाय रोड गांव लंबी ढाब पशु मेला।
अमन कानून और सुरक्षा कायम रखने के लिए शहर के अंदरूनी भागों में 36 स्थानों पर नाके लगाए हैं और मुक्तसर को आने वाले बाहरी रास्तों पर कुल 43 स्थानों पर नाके लगाए हैं। माघी मेले के मौके पर आवागमन व्यवस्था को नियमित तरीके से चलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर कुल 19 ट्रैफिक प्वाइंटों की पहचान कर के उन पर जरूरत अनुसार ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की है। इस प्रकार आम लोगों और मेला देखने आ रही संगतों के मन में सुरक्षा की भावना पैदा करने और समाज विरोधी तत्वों पर नजर बनाए रखने के उद्देश्य से 19 मोटरसाइकिल गश्त, 6 घुड़सवार गश्त और 18 पैदल गश्त शुरू की गई हैं। भीड़भाड़ और भगदड़ से बचाव के लिए 10 स्थानों पर पुलिस टावर स्थापित कर के उन पर पुलिस की तैनाती की है। शहरी क्षेत्र में स्थित सिनेमा घरों, आराम घरों पर अलग से पुलिस बल तैनात किया गया है।
माघी मेले के मौके पर पुलिस बल को जरूरत अनुसार सी.सी.टी.वी. कैमरे, दूरबीनें, ड्रोन कैमरे, डॉग स्क्वाड, सी.सी.टी.वी. वैन, अवेयरनैस टीमें, गोताखोर, फस्र्ट एड टीमें, क्रेनं, पीए सिस्टम आदि भी मुहैया करवाए गए हैं। समूचे मेले को कुल 7 सैक्टरों में बांट कर पुलिस बल को तैनात किया गया है और हर सैक्टर का इंचार्ज एक वरिष्ठ गजटेड पुलिस अधिकारी लगाया है जबकि माघी मेले की सुरक्षा संबंधी समूची कमांड एस.एस.पी. मुक्तसर के हाथों में सीधे तौर पर रहेगी। मेला देखने आने वाले श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का नशा न करने, हुल्लड़बाजी न करने तथा कानून व्यवस्था की अनुपालना सुनिश्चित करने में जिला पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की जा रही है। श्री मुक्तसर साहिब का पूरा पुलिस प्रशासन आम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी मुश्किल समय में लोग पुलिस कंट्रोल रूम में 01633-263622, 80543-70100, 85560-12400, 112 पर संपर्क कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here