सिंगर एली मांगट की लॉकअप में पुलिस ने ऐसी की धुलाई, बोले अब कान में Problem है!

Edited By Vatika,Updated: 26 Sep, 2019 12:07 PM

ropar singer ellie mangat said dsp and four police personnel tortured me

लोक गायक एली मांगट ने सोहाना के डी.एस.पी. और चार पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ  डंडों से पीटने और करंट लगाने के आरोप लगाए है।

चंडीगढ़: लोक गायक एली मांगट ने सोहाना के डी.एस.पी. और चार पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ  डंडों से पीटने और करंट लगाने के आरोप लगाए है। एली ने आइजी रूपनगर अमित प्रसाद के पास बयान दर्ज करवाते हुए कहा कि हिरासत में पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा, जिस कारण उनके कान में दिक्कत आई है। 

PunjabKesari
मीडिया से बातचीत करते हुए ऐली ने कहा कि गायक रम्मी रंधावा के साथ उनका विवाद खत्म हो चुका है। फिर भी पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 295ए बिना वजह एफ.आइ.आर. में जोड़ दी है। मांगट ने कहा कि विवाद हल होने के बाद ही वे गायकी में दोबारा कदम रखेंगे। साथ ही उन्होंने आरोपित मुलाजिमों के खिलाफ सख्त से सख्त  कार्रवाई की मांग की है। 

PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले सोहाना पुलिस के अधिकारियों पर उन्हें एस.एच.ओ. के कमरे में बंद कर पीटने के आरोप लगाए थे। एली का कहना था कि पुलिस ने उसे निर्वस्त्र करके बेरहमी से पीटा और उसका  वीडियो भी बनाया। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!