"अभी हमारी बेटी के हाथों की मेहंदी भी...", 10 दिन पहले हुई थी राणा बलाचौरिया की शादी, सामने आई तस्वीरें

Edited By Vatika,Updated: 16 Dec, 2025 01:17 PM

rana balachauria death

मोहाली के सोहाना में सोमवार को चल रहे चार दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट के

मोहाली: मोहाली के सोहाना में सोमवार को चल रहे चार दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट के अंतिम दिन गोलियां मारकर कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या कर दी गई। राणा बलाचौरिया की महज 10 दिन पहले ही शादी हुई थी। वह मूल रूप से बलाचौर का रहने वाला था और वर्तमान में मोहाली में रह रहा था।

PunjabKesari

राणा बलाचौरिया के घर में जहां कल दोपहर तक शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहीं उसकी मौत ने पूरे घर में मातम पसरा दिया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पत्नी की हालत देखी नहीं जा रही। राणा की ताई ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनका बच्चा इस तरह दुनिया से चला जाएगा। यह समझ नहीं आ रहा कि हमारे बच्चे के साथ किसने धोखा किया। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “अभी हमारी बेटी के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि हमें यह खबर सुननी पड़ी।” उन्होंने कहा कि न हम मरने वालों में हैं और न ही जीने वालों में। राणा बलाचौरिया के चाचा संजीव कंवर ने बताया कि राणा की बहन को आज इटली जाना था, लेकिन जैसे ही उसे बीते दिन अपने भाई की गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी मिली, वह गहरे सदमे में चली गई।

PunjabKesari

तीन महीनों में तीन कबड्डी खिलाड़ियों की मौत
31 अक्टूबर 2025 को 25 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की जगराओं के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 4 नवंबर को समराला के पास 22 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह की समराला में गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। अब राणा बलाचौरिया की सरेआम हत्या के बाद पंजाब में दहशत का माहौल है।

क्या गैंगस्टरों से संबंध बन रहे हैं मौत की वजह?
सोहाना कबड्डी कप में हुई इस हत्या से पहले भी कुछ कबड्डी खिलाड़ियों के गैंगस्टरों से कथित संबंधों को लेकर चर्चाएं होती रही हैं। कहा जा रहा है कि अलग-अलग गैंग्स के संपर्क में रहने वाले खिलाड़ियों को गैंगस्टर दुश्मनी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इस खेल में पैसे को लेकर भी चर्चाएं सामने आती रही हैं कि गैंगस्टर अपने पक्ष के कुछ खिलाड़ियों पर दांव लगाते हैं। संदीप नंगल अंबियां हत्याकांड की पैरवी कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की जांच में भी ऐसी बातें रिकॉर्ड पर सामने आ चुकी हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!