Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Mohit,Updated: 04 Jun, 2019 10:15 PM

punjab wrap up

हरसिमरत कौर बादल ने जहां फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया तो वहीं चीन की सीमा पर लापता हुए भारतीय वायु सेना का रूस निर्मित एएन-32 विमान में पंजाब से संबंध रखने वाले फ्लाइंग लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग भी शामिल है।

जालंधरः हरसिमरत कौर बादल ने जहां फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया तो वहीं चीन की सीमा पर लापता हुए भारतीय वायु सेना का रूस निर्मित एएन-32 विमान में पंजाब से संबंध रखने वाले फ्लाइंग लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग भी शामिल है। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

पंजाब में भाजपा ने अपने पैर किए पक्के, बठिंडा व फिरोजपुर मोदी लहर ने बचाए
PunjabKesari
किसी समय अकाली दल के सहारे पंजाब में राजनीतिक की सीढ़ी पार लगाने वाली भाजपा ने अब पंजाब में अपने आपको को पक्के पैर कर लिया है।

पैडी सीजन शुरू होते ही 2500 लाख यूनिट के पार हो जाएगी बिजली की डिमांड
पंजाब में बढ़ती गर्मी ने पावरकॉम का पसीना निकाल दिया है। पहली जून शुरू होते ही बिजली की डिमांड 1866 लाख यूनिट को पार कर गई है।

हरसिमरत बादल ने संभाला फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का कार्यभार
PunjabKesari
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम नई ताकत से काम करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निशाना 2022 तक सारे किसानों की आमदन दोगुनी करना है। 

लोंगोवाल की सिखों से अपील, ब्लू स्टार की बरसी शांतिपूर्वक मनाएं
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने मंगलवार को सिखों से जून 1984 को आप्रेशन ब्लू स्टार की बरसी को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।

लापता AN-32 विमान में एक लेफ्टिनेंट पंजाब का भी, सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं परिजन
PunjabKesari
चीन की सीमा पर लापता हुए भारतीय वायु सेना का रूस निर्मित एएन-32 विमान में पंजाब से संबंध रखने वाले फ्लाइंग लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग भी शामिल है।

पंजाब पुलिस ने युवक की तोड़ी हड्डियां, Video Viral
फरीदकोट पुलिस की हिरासत में मरे जसपाल सिंह का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि एक और युवक को बुरी तरह से पीटकर बठिंडा पुलिस भी सुर्खियों में आ गई है।

अकालियों को उनके गुनाहों की सजा से बचाने की कोशिश कर रही हरसिमरत: कैप्टन
PunjabKesari
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि अकाली दल अपने गुनाहों की सजा से बच नहीं सकता। हरसिमरत कौर बादल उन्हें बचा नहीं सकेंगी।

आईजी कुंवर विजय प्रताप के खिलाफ कार्रवाई हो: शिअद
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब के आईजी पुलिस कुंवर विजय प्रताप सिंह पर लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों की उल्लंघना करते हुए कोटकपूरा तथा...........

बेअदबी मामले को लेकर कांग्रेस और अकाली दल आमने-सामने
PunjabKesari
बेअदबी और गोलीकांड की जांच को लेकर कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल एक बार फिर आमने-सामने हो गए है। एक तरफ जहां अकाली दल इस मामले संबंधित चुनाव आयोग के पास पहुंच कर चुका है। 

खैहरा की प्रदेश सरकार से मांग, बिजली दर वृद्धि को लिया जाए वापिस
पंजाब एकता पार्टी (पीईपी) के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैहरा ने बिजली दरों में वृद्धि और बिजली पर प्रदेश सरकार के शुल्क को वापिस लिए जाने की मांग की। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!