Edited By Vatika,Updated: 27 Mar, 2021 11:11 AM

पंजाब में शनिवार को मतलब कि आज 1 घंटा यातायात बंद रहेगी। सुबह के 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह रोक रहेगी।
लुधियाना: पंजाब में शनिवार को मतलब कि आज 1 घंटा यातायात बंद रहेगी। सुबह के 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह रोक रहेगी।
इस दौरान पंजाब सरकार की तरफ से लोगों को मौन रखने की भी अपील की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से हर शनिवार सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक मौन धारण करके कोरोना के दौरान जान गंवा रहे लोगों को श्रद्धांजलि देने की अपील की गई है।
इस संबंधित अलग -अलग जिलों के डी. सी. ने लोगों को इस समय दौरान सड़क यातायात करने से गुरेज करने के लिए कहा है और साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र ज़रूरी सावधानियों का पालन करने के लिए भी अलर्ट किया है। डिप्टी कमिश्नरों की तरफ से जिलों के समूह सरपंचों और पंचों को भी निवेदन किया गया है कि कोरोना महामारी दौरान मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए वह अपने -अपने गांवों में लोगों को जागरूक करके शनिवार को 11 से 12 बजे तक मौन धारण करवाएं।