वायरल हो रही पंजाब के CM भगवंत मान की ये तस्वीर, क्या आपने देखी..?

Edited By Vatika,Updated: 05 Oct, 2023 03:23 PM

punjab cm bhagwant maan photo viral on social media

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पंजाब डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में आप देख सकते है कि कैसे मुख्यमंत्री तपती धूप में नंगे पांव हाथ जोड़े चल रहे है, ऐसा करके उन्होंने अन्न और अन्नदाता का सम्मान किया, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है।

PunjabKesari
आपको बता दें कि वायरल हो रही तस्वीर  चमकौर साहिब की अनाज मंडी की है, जहां मुख्यमंत्री नंगे पांव नजर आएं। इस दौरान उनके द्वारा धान के खरीद कामों की शुरूआत औपचारिक तौर पर की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने खाद्य और सिविल सप्लाइज विभाग को 1 अक्तूबर से शुरू हुए खरीफ मंडीकरण सीजन के दौरान निर्विघ्न खरीद यकीनी बनाने के आदेश दिए।  मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि धान खरीद के पहले दिन ही फसल की लिफ्टिंग शुरू हो चुकी है।’ 2 अक्तूबर तक मंडियों में 68000 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है जो पिछले साल की अपेक्षा 48 प्रतिशत अधिक है। 

गौरतलब है कि चमकौर साहिब चरणजीत सिंह चन्नी का हलका है। बीते कल वह कै. अमरेंद्र सिंह के पटियाला हलके में थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीद, लिफ्टिंग और अदायगी उसी दिन की जाएगी और इस समूची प्रक्रिया को डिजिटल विधि के साथ कार्यशील किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एक बटन दबा कर डिजिटल ढंग से भुगतान करने की पहल की शुरूआत करते हुए एक किसान को धान की अदायगी ट्रांसफर की। किसानों को पूसा-44 और धान की अन्य संबंधित किस्मों की काश्त बंद करने की अपील करते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन किस्मों की काश्त बंद की जानी चाहिए।  ट्रकों में जी.पी.एस. जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के प्रयोग से लिफ्टिंग की समस्या हल हो जाएगी। राज्य सरकार की तरफ से नियमों में ढील देने के बाद 654 नए शैलरों ने अपना काम शुरू कर दिया है। मान ने धान के खरीद कामों के लिए नोडल एजैंसी खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग को धान की तुरंत और निर्विघ्न  खरीद और भंडारण के लिए सभी जरूरी प्रबंधों को यकीनी बनाने के लिए कहा। पंजाब सरकार ने खरीद शुरू होने से पहले धान के सीजन के लिए 37,000 करोड़ रुपए की कैश क्रैडिट लिमिट (सी.सी.एल.) प्राप्त की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!