Punjab : जेल से रिहा होकर बाहर आए ब्लॉगर भाना सिद्धू ने कही यह बड़ी बात

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Feb, 2024 04:38 PM

punjab blogger bhana sidhu s big statement after coming out of jail

पंजाब में विवादित ब्लागर भाना सिद्धू को आज कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है।

चंडीगढ़: पंजाब में विवादित ब्लागर भाना सिद्धू को आज कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। वहीं जेल से रिहा होने के बाद भाना सिद्धू का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल आज जेल से रिहा होने के बाद मीडिया से बातचीत करते उन्होंने कहा कि वह उन लोगों का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने सच की लड़ाई में उनका साथ दिया। भाना सिद्धू ने कहा कि वह आभारी हैं वाहेगुरु का, परमात्मा का व किसान जत्थेबंदियों का, जिनकी बदौलत आज में रिहा हो गया तथा  जिन लोगों ने सच की लड़ाई में मेरा साथ दिया है, उनके चरणों में वह सिर झुकाते हैं। सिद्धू ने कहा कि जिस तरह से आपने मेरा साथ दिया है, वह हमेशा पंजाब के लिए लड़ता रहेगा, चाहे इसमें उनकी जान ही क्यों न चली जाए। सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लिए जो वह कर सकते हैं, वह करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने गांव जाकर किसानों के साथ मीटिंग करेंगे, उसके बाद इस मामले को लेकर बात करेंगे।

बता दें कि भाना सिद्धू को आज मोहाली कोर्ट ने बड़ी राहत दी है तथा भाना सिद्धू को 50 हजार रुपये का मुचलका भरने के बाद रिहा कर दिया गया है। इमीग्रेशन कंपनी के मालिक ने भाना सिद्धू उर्फ ​​काका सिद्धू के खिलाफ धमकी देने और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद भाना सिद्धू के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। भाना सिद्धू पिछले कई दिनों से अलग-अलग मामलों के तहत सब जेल मालेरकोटला में बंद था, जिसकी आज रिहाई हो गई है।  
  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!