Punjab : नैशनल हाईवे पर घटा दर्दनाक हादसा, पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Aug, 2024 08:12 PM

punjab a tragic accident occurred on the national highway

दुखद समाचार है कि आज शाम करीब 4 बजे बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्थानीय ओवर ब्रिज के पास एक सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

रामपुरा फूल (तरसेम) : दुखद समाचार है कि आज शाम करीब 4 बजे बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्थानीय ओवर ब्रिज के पास एक सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

हादसे बारे जानकारी देते सहारा समाज सेवा के अध्यक्ष संदीप वर्मन ने बताया कि इस रविवार शाम करीब चार बजे बरनाला की तरफ से बठिंडा की ओर जा रही एक सफेद रंग की आई20 कार प.  बी।  03. बी.  बी।  0688 जब वह रामपुरा फूल में ओवर ब्रिज पार करने के बाद बठिंडा की ओर जा रही थी तो अचानक सड़क पर खड़े एक टिप्पर के पीछे से टकरा गई।  हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी के ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति को सहारा समाज सेवा के सिविल अस्पताल रामपुरा ले जाया गया, जहां इलाज दौरान मौत हो गई। हादसे में कार टिप्पर के नीचे फंस गई, जिसे लोगों को बाहर निकालना पड़ा और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे दोनों मृतकों को बाहर निकाला गया। जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे पर हुए इस सड़क हादसे में हिमांशू, उनके पिता सतीश कुमार और हिमांशू के दोस्त विक्रम की मौत हो गई है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!