BJP नेता चुघ ने कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मुख्य चुनाव आयोग व राज्यपाल को लिखा पत्र

Edited By Urmila,Updated: 01 Apr, 2023 07:34 PM

poster issue of pm modi bjp took this step against minister harbhajan eto

जिक्रयोग्य है कि इन पोस्टरों पर किसी का नाम नही हैं। न ही प्रिंट का, न ही किसने जारी किया है।

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. सहित आप के अन्य नेताओं के खिलाफ भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त और पंजाब के राज्यपाल को पत्र लिखा है। उन्होंने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पत्र लिखकर शिकायत की कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. और आप के अन्य नेताओं ने भी दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के नारे वाले पोस्टर चिपका कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

PunjabKesari

1. यह आम आदमी पार्टी के नेता हरभजन सिंह ईटीओ, कैबिनेट मंत्री, पंजाब और आप के अन्य नेताओं के खिलाफ जालंधर लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के घोर उल्लंघन के लिए नारे के साथ  "मोदी हटाओ, देश बचाओ" पोस्टर चिपकाने को लेकर शिकायत की है।

2.  ये पोस्टर पंजाब के कैबिनेट मंत्री द्वारा चिपकाए गए हैं। हरभजन सिंह ईटीओ और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने जालंधर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चुनावों को प्रभावित करने के लिए की गई है। 

3. यह उल्लेख करना उचित है कि इन पोस्टरों पर किसी का नाम नहीं है, न ही यह उल्लेख है कि इन्हें किसने जारी किया है, जो कि एमसीसी दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यकता होता है।

4. चुनाव पैम्फलेट, पोस्टर आदि प्रकाशित करने पर  ( कोई भी व्यक्ति न तो छापेगा और न ही प्रकाशित करेगा, या छपवाएगा या प्रकाशित नहीं करेगा) आयोग के प्रावधानों अनुसार जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 127ए के तहत धाराएं लागू हो सकती हैं। 

5. चूंकि जालंधर लोकसभा क्षेत्र का उपचुनाव 10 मई, 2023 को होने हैं। ऐसे में प्रक्रिया का पालन किए बिना पोस्टर चिपकाने की ऐसी अवैध गतिविधियां अनुचित चुनावी प्रथाओं के समान हैं, जिसके लिए कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

6. माननीय आयोग से अनुरोध है कि इस पर संज्ञान लें। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा अवैध पोस्टर चिपकाने का मामला गंभीर है। 

आगे यह अनुरोध किया जाता है कि:

(i) माननीय आयोग ऊपर उल्लिखित लागू कानूनी प्रावधानों को शामिल करते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कर सकता है और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं पर कार्रवाई कर सकता है।

(ii) कृपया चुनाव पर्यवेक्षकों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दें और ऐसे पोस्टरों को हटाने के लिए कदम उठाएं और इसके आगे उल्लंघन को रोके। वर्तमान में अगर ऐसी गलती दोहराता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। 

बता दें कि पंजाब और देश को भाजपा से खतरा बताते हुए कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने जालंधर सेंट्रल एरिया में खुद पोस्टर लगाए। इस दौरान उनके साथ सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा भी थे।  ये पोस्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ थे, जिस पर लिखा था- मोदी हटाओ, देश बचाओ।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!