Edited By Urmila,Updated: 20 Sep, 2024 03:50 PM
जालंधर के पुलिस कमिश्नरेट स्वपन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट ने दो चोरों को गिरफ्तार करके और उनके पास से कीमती सामान बरामद करके शहर में चोरी के एक मामले को सुलझा लिया है।
जालंधर : जालंधर के पुलिस कमिश्नरेट स्वपन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट ने दो चोरों को गिरफ्तार करके और उनके पास से कीमती सामान बरामद करके शहर में चोरी के एक मामले को सुलझा लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 12 सितंबर 2024 को कंचन पत्नी प्रेम कुमार निवासी मकान नंबर 226, मोहल्ला अमृत विहार, जालंधर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने घर को ताला लगाकर आर.टी.ए. दफ्तर थे। वहीं उन्होंने बताया कि जब वह शाम को घर लौटे तो देखा कि उनके घर की लॉबी का दरवाजा टूटा हुआ था, अंदर अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और कोई अज्ञात व्यक्ति सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गया था | घर से करीब 60 हजार रुपये गायब थे। स्वपन शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर कमिश्नरेट पुलिस ने एफआईआर नंबर 132 दिनांक 12.09.2024, धारा 331(2), 305 बीएनएस, थाना डिवीजन नंबर 1, जालंधर के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान सुरिंदर सिंह उर्फ सूरज पुत्र सरवन सिंह निवासी गांव मेनवा थाना सदर कपूरथला और जगबीर सिंह उर्फ जग्गा पुत्र स्व.संतोष सिंह निवासी 1922 कैप्टन प्यारा सिंह स्ट्रीट करोड़ी चौक पी.एस. डिवजीन सी अमृतसर थाना सदर कपूरथला के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार एक्सयूवी नंबर पीबी 65 एजी 9129, दो जोड़ी सोने के टॉप्स, 10 हजार रुपये नकद बरामद कर लिये हैं। स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में सांझा किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here