Jalandhar : बुजुर्ग महिला से जेवरात लूटने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jan, 2026 09:46 PM

the suspects who robbed an elderly woman of her jewelry have been arrested

कुछ दिन पहले लाजपत नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला से घर में घुसकर लूटपाट करने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को एसीपी परविंदर सिंह के दिशा-निर्देशन में थाना नंबर 6 के इंचार्ज बलविंदर...

जालंधऱ (पंकज, कुंदन) : कुछ दिन पहले लाजपत नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला से घर में घुसकर लूटपाट करने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को एसीपी परविंदर सिंह के दिशा-निर्देशन में थाना नंबर 6 के इंचार्ज बलविंदर कुमार और उनकी टीम ने अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला के घर में जबरन दाखिल होकर उससे सोने के कड़े और बालियां उतार ली थीं और मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था और लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी और वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनू, गुरदीप और कृष्णा, तीनों निवासी जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक तेजधार हथियार भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल वारदात के दौरान किया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे इससे पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल रहे हैं या नहीं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि लूटे गए सोने के जेवरात कहां बेचे गए या छुपाए गए हैं।

एसीपी परविंदर सिंह ने कहा कि शहर में अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और बुजुर्गों व महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। वहीं, थाना प्रभारी बलविंदर कुमार ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!