Edited By Kalash,Updated: 08 Mar, 2022 12:23 PM

पंजाब में प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियों से संबंधित अधिकतर पेट्रोल पंप पिछले 3-4 दिनों से ड्राई पड़े हुए हैं जिसके चलते जहां सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों
लुधियाना (खुराना): पंजाब में प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियों से संबंधित अधिकतर पेट्रोल पंप पिछले 3-4 दिनों से ड्राई पड़े हुए हैं जिसके चलते जहां सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों की भीड़ जुटने लगी है। वहीं रिलायंस व एस.आर. तेल कंपनियों के डीलरों को पेट्रोल एवं डीजल की सप्लाई न मिलने के कारण डीलरों में भारी गुस्सा है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। डीलरों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल की गई एक ऑडियो क्लिप में प्राइवेट तेल कंपनियों के डिपो पर धरना देने व अधिकारियों द्वारा डीलरों के फोन नहीं उठाने का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : BSF गोलीकांड में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू, सत्तपा के ट्रंक से मिला ये सामान
डीलरों का दावा है कि शाम ढलने के बाद करीब 7 बजे उन्हें अपने पेट्रोल पंपों की लाइटें बंद करनी पड़ी। उन्होंने दावा किया कि शनिवार, रविवार व सोमवार से उनके पेट्रोल पंपों पर तेल की सप्लाई नहीं आई। एक प्रमुख डीलर ने कहा कि पंजाब के ग्रामीण इलाकों से जुड़े लगभग सभी पेट्रोल पंप पिछले 3-4 दिनों से सूखे पड़े हैं। तेल की सप्लाई में आई भारी किल्लत का मुख्य कारण किसानों द्वारा गेहूं की कटाई व धान की बिजाई के लिए डीजल को स्टोर करना बताया जा रहा है। इसके अलावा 8 मार्च से तेल की कीमतों में 10 से 30 रुपए प्रति लीटर की होने वाली संभावित बढ़ौतरी के चलते बड़े औद्योगिक घराने व आम लोग भी तेल की जमाखोरी करने में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें : अहम खबर: मजीठिया की न्यायिक हिरासत आज हो रही खत्म, अदालत में हो सकते हैं पेश
अधिकारियों ने नहीं उठाए फोन
प्राइवेट तेल कंपनी एस.आर. के अधिकारी राजेश बांसल व रिलायंस के दिनेश ने डीलरों व मीडिया कर्मियों के फोन उठाने बंद कर दिए हैं। इसके चलते तेल कंपनियों से जुड़े डीलरों में भारी रोष है और डीलर सड़कों पर उतरने को तैयार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here