BSF गोलीकांड में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू, सत्तपा के ट्रंक से मिला ये सामान

Edited By Vatika,Updated: 08 Mar, 2022 10:50 AM

bsf firing case found this stuff from satpa s trunk

बी.एस.एफ. खासा हैडक्वार्टर में कांस्टेबल सत्तपा एस.के. की तरफ से अपने 4 साथियों की गोली मारकर हत्या

अमृतसर (नीरज): बी.एस.एफ. खासा हैडक्वार्टर में कांस्टेबल सत्तपा एस.के. की तरफ से अपने 4 साथियों की गोली मारकर हत्या करने व खुद आत्महत्या करने के मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू हो गई है। बी.एस.एफ. के दिल्ली हैडक्वार्टर की तरफ से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी करने के लिए उच्चाधिकारियों की टीम गठित की गई है जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट महानिदेशक बी.एस.एफ. को देगी।

पुलिस की तरफ से अभी तक की गई जांच में मृतक कांस्टेबल सत्तपा के ट्रंक से डिप्रैशन की गोलियां मिली हैं। इसके अलावा कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिला जिससे पता लगाया जा सके कि सत्तपा ने अपने साथियों पर गोलियां क्यों चलाईं। सत्तपा का मोबाइल फोन भी बंद पड़ा मिला। कांस्टेबल सत्तपा ने बी.एस.एफ. के असिस्टैंट कमांडैंट सतीश मिश्रा पर 2 गोलियां चलाई थी, लेकिन ये गोलियां उनको न लगकर सरकारी जिप्सी को भेदते हुए बिखर गईं। 

घायल निहाल सिंह की हालत स्थिर
कांस्टेबल सत्तपा की गोली का शिकार हुए एक अन्य हवलदार निहाल सिंह (यू.पी.) का सोमवार को ऑप्रेशन किया गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि निहाल सिंह अभी खतरे से बाहर नहीं आया है। इस गोलीकांड में मारे गए बाकी जवानों के शवों को बी.एस.एफ. ने उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!