Edited By Vatika,Updated: 29 Mar, 2022 12:24 PM

नशे की ओवरडोज से नौजवान की मौत होने का मामला सामने आया है।
बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): नशे की ओवरडोज से नौजवान की मौत होने का मामला सामने आया है। उक्त नौजवान की लाश बस अड्डे के बाथरूम में से मिली। पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान कंवरजीत सिंह निवासी खड्ड के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों अनुसार नौजवान के हाथ में सिरिंज लगी हुई थी। इस संबंध में डी. एस. पी. राजेश स्नेही ने कहा कि पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही नौजवान की मौत संबंधित कुछ कहा जा सकता है।