Edited By somnath,Updated: 31 Mar, 2020 08:27 PM

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच स्थगित हुआ जेईई मेन 2020 अब मई के अंतिम सप्ताह में कंडक्ट किया जाएगा। नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) द्वारा जारी अब एक अन्य नोटिस के मुताबिक जेईई मेन की परीक्षा अब मई के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
लुधियाना(विक्की): कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच स्थगित हुआ जेईई मेन 2020 अब मई के अंतिम सप्ताह में कंडक्ट किया जाएगा। नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) द्वारा जारी अब एक अन्य नोटिस के मुताबिक जेईई मेन की परीक्षा अब मई के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख उस समय घोषित हो जाएगी जब कौरोनावायरस संबंधी भविष्य की स्थिति कुछ साफ होगी। हालांकि जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 अप्रैल के बाद जारी किया जाएगा।
नोटिस में कहा गया है कि एनटीए स्टूडेंट्स को नवीनतम सूचनाओं के बारे में सूचित करता रहेगा और परीक्षा में बदलाव और परीक्षा की तारीख के संबंध में उन्हें एडवांस में सूचित करेगा। यहां बता दें कि पहले जेईई मेन की परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को होनी थी। कोरोना वायरस के कहर के चलते देश लॉकडाउन है ऐसे में इस स्थिति को देखते हुए एनटीए ने ये परीक्षा स्थगित कर दी थी। इसके अलावा सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल के सुझाव के बाद एनटीए ने कई परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख भी बढ़ी दी। एनटीए ने एनसीएचए जेईई, इग्नो, यूजीसी एनईटी, आईसीएआर, जेएनयूईई, सीएसआईआर एनईटी और ऑल इंडिया आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट (एआईएएपीजीईटी 2020) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 1 महीने आगे बढ़ी दी है।