Edited By Vatika,Updated: 17 Jul, 2021 12:18 PM

गांव रटैंडा के नौजवान के साथ घटी घटना के संबंध में सरपंच अमनप्रीत मैहमी और हैपी सिंह ने
बंगा/मुकन्दपुर (चमन/राकेश/भनोट): गांव रटैंडा के नौजवान के साथ घटी घटना के संबंध में सरपंच अमनप्रीत मैहमी और हैपी सिंह ने बताया कि मनोज कुमार मैहमी 20 सालों से इटली में काम कर रहा था और उसकी पिछले दिनों तूफान की चपेट में आने से एक सड़क हादसे में मौत हो गईं। उन्होंने बताया कि मनोज गांव के हर विकास के काम में अधिक सहयोग करता था।