Edited By Vatika,Updated: 18 Dec, 2025 04:04 PM

परिवार पहले से ही मुश्किलों से गुजर-बसर कर रहा था और अब इस हादसे
गुरदासपुर(हरजिंदर सिंह गोराया): कुवैत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां कुछ दिन पहले हुए एक सड़क हादसे में 7 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतकों में दो युवक अमृतसर, एक गुरदासपुर, दो पाकिस्तान के रहने वाले थे, जबकि दो युवकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर चोटें लगने के कारण सभी की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी युवक रोज़ी-रोटी के लिए कुवैत गए थे, लेकिन एक सड़क हादसे ने उनकी ज़िंदगियां छीन लीं। इस भयानक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों में भारत-पाकिस्तान सीमा के कस्बा दोरांगला का युवक जगदीप सिंह मंगा, अमृतसर के दो युवक, पाकिस्तान के दो युवक और दो अज्ञात युवक शामिल हैं।
मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कुवैत से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि जो जगदीप सिंह मंगा के साथ काम करता था, उसी ने हादसे की सूचना दी और बताया कि इस दर्दनाक दुर्घटना में उनके भाई की मौत हो गई है। युवक काम पर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। इस हादसे में मौके पर ही सातों युवकों की मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही मृतकों की पहचान की जा सकी है। परिवार में शोक का माहौल है। जगदीप सिंह मंगा के परिवार में उनकी पत्नी, 11 साल का बेटा और बुजुर्ग पिता हैं। परिवार पहले से ही मुश्किलों से गुजर-बसर कर रहा था और अब इस हादसे ने परिवार को पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है।