Edited By Vatika,Updated: 28 Jul, 2021 02:43 PM

फगवाड़ा शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है।
फगवाड़ा (विक्रम जलोटा): जिला कपूरथला के फगवाड़ा शहर के अधीन आने वाले गांव बोहानी में आज़ उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया। जब मामूली बात को लेकर दुकानदार और ग्राहक में झगड़ा हो गया। झगड़े में बात इस कदर बड़ी की बात हाथापाई तक पहुंच गई और उसके बाद ग्राहक ने दुकानदार के सिर पर राड से वार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव बोहानी में दुकान चलाने वाले गुरदीप सिंह के पास गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति सामान लेने आया जिसके साथ दुकानदार गुरदीप सिंह की ऊधार ना देने को लेकर हाथापाई हो गई । हाथापाई इस कदर बड़ी कि ग्राहक ने दुकानदार के सिर पर लोहे की राड के साथ हमला कर दिया सिर पर राड का वार होने के बाद दुकानदार को लोगों की मदद से जालंधर के एक निज़ी हस्पताल में ले जाया गया जहां पर दुकानदार की मौत हो गई।