समराला (गर्ग, बंगड़): थाना समराला अधीन पड़ती पुलिस चौंकी हेडों नजदीक हुए एक भयानक सड़क हादसे में मां-बेटी की तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे दौरान मोटरसाइकिल सवार एक नौजवान ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके एक अन्य साथी की हालत काफ़ी गंभीर है।
यह हादसा लुधियाना -चंडीगढ़ हाईवे पर गांव हेडों नजदीक उस समय पर हुआ, जब सुखविन्दर कौर (46) पत्नी बबला सिंह और उसकी बेटी हरप्रीत कौर (20) निवासी गांव हेडों दोपहर करीब 12 बजे अपने पशुओं के लिए पैदल ही चारा लेने जा रही थीं।
अचानक ही पीछे से आ रहा एक तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल इन दोनों को घसीटता हुआ काफ़ी दूर तक ले गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस भयानक हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक नौजवान की भी घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरा नौजवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल में प्राथमिक डाक्टरी सहायता के बाद लुधियाना रैफर कर दिया गया। हादसे में मरने वाले नौजवान की अभी तक पहचान नहीं हो सकी और उसका ज़ख़्मी साथी लुधियाना का रहने वाला बताया जा रहा है।
होटल मालिक के बच्चे को अगवा कर मांगी 10 लाख की फिरौती, ड्राइवर गिरफ्तार
NEXT STORY