Edited By Vaneet,Updated: 21 Mar, 2019 05:21 PM
लोक इंसाफ पार्टी के नेता और विधायक सिमरजीत बैंस ने देश में आजकल चर्चा का विषय बने चौकीदार के मुद्दे को फालतू का विषय....
खन्ना- लोक इंसाफ पार्टी के नेता और विधायक सिमरजीत बैंस ने देश में आजकल चर्चा का विषय बने चौकीदार के मुद्दे को फालतू का विषय बताया है। बैंस के मुताबिक इन मुद्दों को चर्चा का विषय बना कर जनता को असली मुद्दों से भटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नौकरी-बेरोजगारी पर नहीं हो रही चर्चा। चौंकीदार का मुद्दा फालतू है। पीएम मोदी असल मुद्दों पर बात करे।