मत्तेवाड़ा जंगल मामला, किसान यूनियन लक्खोवाल की सरकार को चेतावनी

Edited By Urmila,Updated: 10 Jul, 2022 04:15 PM

mattewada forest case farmers union warns lakhhowal s government

इंडस्ट्री हब बनाने के लिए पंजाब सरकार मत्तेवाड़ा जंगल का उजाड़ा चाहती है। यदि सरकार ने इस संबध में प्रयास भी किया तो किसान यूनियन आंदोलन का बिगुल बजा देगी ...

लुधियाना (सलूजा): इंडस्ट्री हब बनाने के लिए पंजाब सरकार मत्तेवाड़ा जंगल का उजाड़ा चाहती है। यदि सरकार ने इस संबध में प्रयास भी किया तो किसान यूनियन आंदोलन का बिगुल बजा देगी और इससे निकलने वाले नतीजो के लिए सरकार ही जिम्मेवार होगी। यह चेतावनी आज यहां भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल पंजाब के महासचिव हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने यूनियन की राज्य स्तरीय मीटिंग के बाद मीडिया के रू-ब-रू होते हुए कहा कि पंजाब में तो पहले ही वृक्षों अधीन रकबा काफी कम है। सरकार को चाहिए कि मत्तेवाड़ा के जंगल में कुदरती खेती विकसित करने और आर्युवैदिक दवाईयां उगाने की तरफ कदम बढ़ाए न कि जंगल को तहस-नहस करके वृक्षों समेत यहां पर रह रहे जानवरों व पंछियों का उजाड़ा करे।

पंजाब में हर वर्ष लाखों की संख्यां में पौधे केवल कागजों में ही लगते है

किसान नेता लक्खोवाल ने पंजाब सरकार के वन विभाग पर बरसते हुए कहा कि पंजाब में हर वर्ष लाखों की संख्यां में पौधे केवल कागजों में ही लगते है। वन अधिकारी भी केवल फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रहते है। उन्होंने बताया कि इस बार भी पंजाब सरकार ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 60 लाख पौधे लगाने का टारगेट रखा है लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि इन पौधों की संभाल कौन करेगा या किस विभाग या किस संस्था को इसकी संभाल संबधी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। 

सरकार गाय असेस हमें दें, हम करेंगे आवरा पशुओं की संभाल

पंजाब भर में आवरा पशु सड़कों पर घूम रहे है जिसकी वजह से हर रोज ही हादसे घट रहे है। कई लोग गंभीर रूप में जख्मी और कई मौत के मुंह में भी चले जाते है। आवारा पशुओं को नुकेल डालने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल पंजाब सरकार को कई बार मांग पत्र सौंपने के साथ ही सरकारी विभागों में आवारा पशु छोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि हर वस्तु पर गऊ असेस लिया जाता है लेकिन आवारा पशुओं की संभाल नहीं की जाती। लक्खोवाल ने कहा कि यदि सरकार नहीं कर सकती तो गऊ असेस उन्हें दे दें, वे आवारा पशुओं की संभाल करेगे।

गन्ने की बकाया राशि का सरकार भुगतान करे

यूनियन ने मांग की पंजाब सरकार गन्ने की बकाया राशि का भुगतान करे न कि टालमटोल की नीति अपना कर किसानों को गुमराह करने का प्रयास किया जाए।

चंडीगढ़ पंजाब का है

यूनियन ने कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का है। यदि हरियाणा ने अलग से विधान सभा व हाईकोर्ट का निर्माण करना है तो हरियाणा की धरती पर करे। 

ट्रांसफार्मर चोरी करने वालों को पुलिस बेनकाब करे

किसानों के खेतों में से अज्ञात समाज विरोधी तत्वों द्वारा ट्रांसफार्मर व मोटरे चोरी करने की वारदतों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है जिससे किसानों को वित्तीय तौर पर भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पुलिस को चाहिए कि वह ट्रांसफार्मर चोर गिरोह को बेनकाब करे। इस अवसर पर यूनियन के उप प्रधान अवतार सिंह मेहलों, प्ररुषोतम सिंह गिल, हरमिंदर सिंह खैहरा, निर्मल सिंह, सूरत सिंह कादरवाला, जसवंत सिंह बीजा, मोहन सिंह, प्रीतम सिंह बाघापुराना, जसंवत सिंह व मनवीर कौर समेत पंजाब भर से पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!