टोल प्लाजा बंद होने से कई घरों के चूल्हों की आग हुई ठंडी, पढ़ें पूरी खबर

Edited By Kamini,Updated: 15 Feb, 2023 09:02 PM

many people became unemployed due to closure of toll plaza

कई बार सरकारी फैसले जो लोकहित में सरकार लेती है, वह कुछ लोगों के लिए आफत जरुर बन जाते हैं।

बलाचौर (ब्रह्मपुरी): कई बार सरकारी फैसले जो लोकहित में सरकार लेती है, वह कुछ लोगों के लिए आफत जरुर बन जाते हैं। इसकी ताजा मिसाल क्षेत्र के टोल प्लाजों को बंद करने से मिली है। गतरात्रि जैसे ही मजारी टोल प्लाजा को बंद करने का सरकारी पत्र जब लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी इंजीनियर प्रेम कमल नाहर ने टोल मैनेजर को सौंपा तो उस समय टोल पर काम कर रहे कर्मचारियों की मायूसी का मंजर देखा नहीं गया। लंबे समय से यह अकटलें चल रही थी कि टोल प्लाजा कंपनी को करीब डेढ़ की एक्सटेंशन कोविड तथा किसान आंदोलन की भरपाई के रुप में मिल जाएगी।

PunjabKesari

पंजाब केसरी समाचारपत्र ने भी काफी समय पहले टोल के बंद होने को लेकर स्पष्ट कर दिया था परंतु दूसरी तरफ उक्त महाराष्ट्र से संबंधित टोल कंपनी सरकार के आने वाले फैसले को लेकर अपने पक्ष को कोर्ट व अन्य जरिए से मजबूत बता रही थी।

करीब 600 टोल मुलाजिमों के चूल्हे हुए ठंडे

देर रात्रि 12 बजे के बाद मजारी, नंगल शहीदां (चब्बेवाल), मानगढ़ (दसूहा) तीनों टोल प्लाजों पर करीब 600 मुलाजिमों के घरों के चूल्हे भी ठंडे हो गए। बातचीत करते हुए प्रशांत पुरोहित, सतवीर सिंह, हरमीत सिंह, भगवान यादव, जगतार सिंह, दर्शन सिंह तथा जरनैल सिंह ने बताया कि उन्हें इस कंपनी में 15 से 20 साल कार्य करते हो गए। यहां तक कि उनकी आयु भी इस समय 50 वर्ष के लगभग पहुंच चुकी है और टोल प्लाजा से मिल रहे वेतन से उनके घरों का गुजारा चलता था और मौजूदा स्थिति ने उनके बच्चों के भविष्य को प्रभावित कर दिया है।

क्या कहते हैं टोल पर लोकल काम करने वाले

टोल प्लाजा मजारी में निकटवर्ती गांव के काम करने वाले लडक़े-लड़कियां जिनमें राजविन्द्र कौर, प्रवीण कौर, किरण रानी, तेजेन्द्र कौर, अनिता रानी, दलजीत सिंह व हरमेश लाल ने कहा कि टोल प्लाजा के जरिए मिल रहे वेतन से उनका गुजारा चल रहा था। मान सरकार युवाओं का रोजगार देने का दावा करते हुए नहीं थकती है, परंतु उनसे रोजगार छीन कर बेरोजगार कर दिया गया है। आय का अन्य स्रोत न होने से अब उन्हें भारी आर्थिक तंगियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे हालातों में सरकार उन्हें रोजगार के अन्य साधन मुहैया करवाए।

टोल प्लाजा पर पसरा सन्नाटा 

जहां पहले सवारियों तथा टोल कर्मियों की चहल-पहल लगी रहती थी वहां अब रात्रि 12 बजे से सन्नाटा पसर चुका है। लोक निर्माण विभाग ने टेक ओवर नहीं किया। सरकारी नियमानुसार मजारी टोल अब लोक निर्माण विभाग के पास है। देर सायं टोल कंपनी रोहन राजदीप ने टोल कंपनी द्वारा टेक ओवर करने के लिए विभाग को पत्र देना चाहा पर यह लिया नहीं गया। बेशक कंपनी अब टोल नहीं ले रही पर टोल रोड की तथा टोल प्लाजों की जिम्मेदारी को चला रही है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!