Edited By Tania pathak,Updated: 02 Mar, 2021 03:04 PM

उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 76 वर्षीय बुजुर्ग जगजीत सिंह ने कथित तौर पर फंदा लगाकर...
पटियाला (इंद्रजीत): पटियाला के गुरू नानक नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 76 वर्षीय बुजुर्ग जगजीत सिंह ने कथित तौर पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला ख़त्म कर ली। जानकारी अनुसार जगजीत सिंह अपने किराएदार से काफी दुखी था और कई बार उनको मकान खाली करने के बारे में कह चुका था। इस कारण वह बहुत परेशान रहता था।
उसने खुदकुशी करने से पहले एक खुदकुशी नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने आपबीती बयान की है। मृतक के दामाद और बेटियों ने आरोप लगाया कि वह भी कई बार आकर किराएदार को मकान खाली करने बारे कह चुके थे परन्तु बार-बार कहने पर भी वह मकान खाली नहीं कर रहे थे। उसने कहा कि किराएदार उनके पिता को काफ़ी परेशान कर रहा था। इस कारण उन्होंने सुसाइड नोट में किराएदार पर आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि उक्त को सख्त से सख्त सजा दी जाए।