बेटे को अमेरिका भेजने का झांसा दे ठगे लाखों, परेशान मां ने उठाया ऐसा कदम कि पुलिस में मचा हड़कंप

Edited By Urmila,Updated: 03 Aug, 2024 10:02 AM

lakhs of rupees were cheated on the pretext of sending son to america

उसके लड़के को विदेश (अमेरिका) नहीं भेजा और यह एजेंट उसके लड़के को अक्टूबर 2023 में पहले दिल्ली ले गया,

शेरपुर : विदेश (अमेरिका) भेजने के नाम पर करीब 25 लाख रुपए की ठगी होने और केस दर्ज होने के बाद भी कोई समाधान न होने के कारण किरणजीत कौर पत्नी गुरबाज सिंह निवासी वजीदके खुर्द (बरनाला) ब्लाक शेरपुर के गांव रंगीयां में सप्रे (जहरीली दवाई) की शीशियों के साथ पानी वाली टंकी पर चढ़ गई। किरणजीत कौर ने बताया कि संदीप सिंह निवासी रंगीयां ने उसके लड़के गगनदीप सिंह (27) को करीब 42 लाख रुपए में अमेरिका भेजने पर बात तय की थी जिसके चलते वे करीब 23 लाख रुपए बैंक खाते के जरिए और करीब अढ़ाई लाख रुपए नकद और एक लाख रुपए डालर में दे चुके है।

PunjabKesari

इसके बावजूद उसने उसके लड़के को विदेश (अमेरिका) नहीं भेजा और यह एजेंट उसके लड़के को अक्टूबर 2023 में पहले दिल्ली ले गया, उसके बाद उसे 15 दिनों तक वियतनाम में रखा और फिर वापिस दिल्ली ले आया। उसने एक फर्जी योजना के तहत उनसे लगभग 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है और यह एजेंट स्वयं विदेश भाग गया है । इस संबंध में एस.एस.पी. बरनाला से शिकायत की गई, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और आज तक उन्हें न्याय नहीं मिला।

किरणजीत कौर ने कहा कि इस एजेंट ने उनकी मेहनत की कमाई को ठग लिया है, इसलिए आज वह टंकी के ऊपर चढ़ने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो उनके पास स्प्रे (जहरीली दवा) पीकर आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। समाचार लिखे जाने तक किरनजीत कौर टंकी पर चढ़ी हुई थी।

चौकी इंचार्ज रणीके ओंकार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के परिजनों और गणमान्यों को बुलाकर बातचीत की गई है और बुधवार तक मामला निपटाने का समय लिया गया है। उन्होंने बताया कि टंकी के ऊपर चढ़ी महिला किरणजीत कौर को नीचे उतारने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!