Jalandhar : शहर के प्रसिद्ध इंस्टीच्यूट में हंगामा, आमने-सामने हुए कश्मीरी व पंजाबी छात्र

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Mar, 2024 07:47 PM

jalandhar uproar in the famous institute of the city

जालंधर के एक इंस्टीच्यूट में हंगामा होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शाहपुर स्थित सिटी इंस्टीच्यूट में कश्मीरी व पंजाबी छात्रों में टकराव हो गया तथा स्थिति धक्कामुक्की तक पहुंच गई।

जालंधर: जालंधर के एक इंस्टीच्यूट में हंगामा होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शाहपुर स्थित सिटी इंस्टीच्यूट में कश्मीरी व पंजाबी छात्रों में टकराव हो गया तथा स्थिति धक्कामुक्की तक पहुंच गई। वहीं कश्मीरी लड़कियों ने पंजाबी छात्रों पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। कश्मीरी लड़कियों का कहना है कि उनसे इससे पहले भी छेड़छाड़ हुई थी, जिस संबंधी शिकायत इंस्टीच्यूट की मैनेजमैंट को दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया और एक बार फिर से कश्मीरी छात्रा से छेड़छाड़ गई है, जिसके बाद कश्मीरी छात्रों में रोष पनप गया है तथा इंस्टीच्यूट के बाहर धरना प्रदर्शन  शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें-  Breaking : कांग्रेस मीटिंग में जबरदस्त हंगामा, गिरफ्तारी को लेकर बोले MP रवनीत बिट्टू

वहीं दूसरी तरफ सिख छात्रों का कहना है कि कश्मीरी छात्रों ने कैंपस में बिना वजह मारपीट की जिसमें कई सिख छात्रों की पगड़ियां तक उतर गई थीं। कश्मीरी छात्रा से छेड़छाड़ करने व वाले युवक के साथ हाथापाई की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने में लगी है ताकि आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। 

यह भी पढ़ें-  Actor Dharmendra ने सुबह 4 बजे Post की एक तस्वीर, देख उड़े फैंस के होश!

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!