Jalandhar : सूफी गायिका Jyoti Nooran मामले में पुलिस ने लिया Action

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Jul, 2024 05:40 PM

jalandhar police took action in jyoti nooran and kunal pasi case

मशहूर सूफी गायिका ज्योति नूरां व कुणाल पासी मामले में जालंधर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

पंजाब डेस्क : मशहूर सूफी गायिका ज्योति नूरां व कुणाल पासी मामले में जालंधर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ज्योति नूरां को धमकाने व उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने ज्योति नूरां के पहले पति कुणाल पासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। इस संबंध में जानकारी देते ए.सी.पी. निर्मल सिंह ने बताया कि थाना रामा मंडी में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कर एक दूसरे पर आरोप लगाए गए थे। वहीं ज्योति नूरां ने पासी और उसके साथियों पर गलत हरकतें करने के आरोप लगाए गए। जिनकी जांच पड़ताल करने के बाद कुणाल पासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

ज्योति नूरां ने शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि कुणाल पासी काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा है। हमलावरों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की है।  ज्योति नूरां ने कहा कि बीती देर रात उसे व्हाट्सएप पर कुणाल का फोन आया और ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान उसने कहा कि अकेले मिल नहीं तो तेरी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। जिसके बाद वह उसको मिलने चली गई। जब ज्योति नूरां उससे मिलने विधिपुर फ्लाईओवर पर पहुंची तो वहां पर पहले से ही गाड़ी में 4 अज्ञात युवक मौजूद थे। इसके साथ और भी लोग थे जो उसके साथ अश्लील हकरते करने लगे। ज्योति नूरां का कहना है कि जब कुणाल उसे धमकियां देने लगा की उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर देगा तो उसने अपनी जान को खतरा महसूर करते हुए अपने पति अविनाश कुमार को फोन किया। इसके बाद अविनाश वहां पर अपने दोस्त लेकर पहुंचा, जिसके बाद कुणाल वहां से फरार हो गया। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!