जालंधर पुलिस की छापेमारी, अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों के नेटवर्क का किया पर्दाफाश

Edited By Urmila,Updated: 28 Jul, 2024 11:53 AM

jalandhar police raided several places 8 people arrested

अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।

जालंधर (सुधीर सुरी) : अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए, पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 8 लोगों को भारी मात्रा में ड्रग्स, हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कमिश्नरेट ने जगरूप सिंह पुत्र तरलोक सिंह निवासी गांव जामा राय जिला तरनतार और भवजोत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी धौगड़ी जिला जालंधर जोकि अवैध हथियार बेचने के कारोबार कर रहे थे, को रेलवे कालोनी जालंधर के पास गिरफ्तार किया गया।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि उनके पास से 100 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है और पूछताछ के दौरान जगरूप सिंह ने स्वीकार किया कि आरोपी रविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी मकान नंबर 1510 गली नंबर 1 करतार नगर छेहरटा जिला अमृतसर और अनिल गुप्ता उर्फ ​​काली पुत्र स्व. इस रैकेट में स्वर्गीय धर्मवीर गुप्ता निवासी गंगसर बाजार करतारपुर जालंधर भी शामिल था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। स्वपन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान रविंदर सिंह ने अपने संबंधों  का खुलासा बिक्रमजीत सिंह पुत्र मस्सा सिंह निवासी गांव गुमानपुर अमृतसर के साथ किया।  

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस छापेमारी के बाद बिक्रम को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 100460 नशीली गोलियां और 4320 नशीली कैप्सूल बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बिक्रम सिंह के संबंध तरसेम सिंह उर्फ ​​तोता पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव वडाली अमृतसर और सुमित चोले उर्फ ​​बाबुल उर्फ ​​राघव पुत्र सुरेश चोले निवासी मकान नंबर 102 सेक्टर 6 जैन मंदिर पुलिस चौकी सिकंदर थाना जगदीशपुरा जिला आगरा, यूपी सामने आया  जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया।

इसी प्रकार स्वपन शर्मा ने कहा कि आरोपी रविंदर सिंह और बिक्रमजीत सिंह द्वारा दिए गए कबूलनामे के अनुसार, प्रताप सिंह पुत्र वरयाम सिंह, निवासी अचिंत कोट डाकघर, होशियार नगर पुलिस स्टेशन घरिंडा जिला अमृतसर को गिरफ्तार किया गया और 6400 उनके पास से नशीली गोलियां बरामद की गईं। 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना नई बरादरी में एफआईआर 169 दिनांक 14-07-2024 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट, 25/54/59 आर्म्स एक्ट, 29/22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।  जालंधर स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अब तक 100 ग्राम हेरोइन, 32 बोर की एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 106860 गोलियां, 4320 कैप्सूल और कार स्विफ्ट नंबर पीबी63-डी-6500 बरामद की है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और विवरण बाद में सांझा किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!