Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Oct, 2025 11:49 PM

शहर में देर रात घर के बाहर खड़ी गाड़ी से तोड़फोड़ किए जाने की सूचना है।
जालंधर (पंकज, कुंदन) : शहर में देर रात घर के बाहर खड़ी गाड़ी से तोड़फोड़ किए जाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार टांडा रोड के पास एक मकान के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात युवकों ने हमला कर उसके शीशे तोड़ दिए और मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना रात के समय हुई जब इलाका शांत था, जिसके चलते लोगों को आवाज तक नहीं सुनाई दी।
बताया जा रहा है कि हमलावर कार सवार थे, जो अचानक मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर डंडों से हमला कर दिया। कुछ ही पलों में उन्होंने गाड़ी के शीशे चकनाचूर कर दिए और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद जब घर के लोगों ने बाहर आकर देखा तो गाड़ी के शीशे टूटे पड़े थे और आसपास के लोग भी शोर सुनकर इकट्ठा हो गए। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद इलाका वासियों में दहशत का माहौल है।