Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Sep, 2024 05:53 PM
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 9 सितंबर को ज्योति चौक में अपने ई-रिक्शा पर बैठे एक शख्स से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। लुटेरे रिक्शा चालक को सुनसान गली में ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। इस दौरान दोनों लुटेरों ने उससे मारपीट की, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले में चाकू लगा दिया और दूसरे अज्ञात व्यक्ति ने उससे जबरदस्ती 1200 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने इसी केस में कार्रवाई करते हुए थाना डिवीजन नंबर 3 में केस दर्ज किया था। दोनों लुटेरों की पहचान अभि बत्रा उर्फ काला पुत्र शशि बत्रा, निवासी एच.एन.-101, रस्ता मोहल्ला, जालंधर और तरुण सहोता उर्फ मोटा पुत्र प्रेम लाल, निवासी एच.एन. ईएम-229, बागिया मोहल्ला, जालंधर के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक लोहे का चाकू बरामद किया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है और अन्य विवरण, यदि कोई हो तो बाद में साझा किए जाएंगे।