10 साल की मासूम से छेड़छाड़ के मामले में युवक को मिली ऐसी सजा, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

Edited By Tania pathak,Updated: 22 Sep, 2020 06:16 PM

in the case of molesting such a punishment was given to man

करीब एक हफ्ते से अधिक पुरानी घटना की वीडियो वायरल होने के बाद जब गांव के सरपंच मनिन्दर कौर के....

लंबी /मलोट (जुनेजा): लंबी में मानवीय अधिकार दे हुए हनन संबंधी एक वीडियो वायरल होने के बाद कुछ दिन पुराने मामले ने फिर से चर्चा पकड़ ली है। जानकारी अनुसार लंबी के गाँव घुम्यारा में एक युवक को रस्सी के साथ बांध कि मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया जा रहा है। करीब तीन मिनट से अधिक की  दो क्लिपों में कुछ व्यक्ति एक नौजवान को मुँह काला करने के बाद में उसे गाँव की गलियों में घुमा कर किसी के पास ले कर जाते हैं।

PunjabKesari

करीब एक हफ्ते से अधिक पुरानी घटना की वीडियो वायरल होने के बाद जब गांव के सरपंच मनिन्दर कौर के पति कुलवंत सिंह के साथ बात की तो उन्होंने  कहा था कि उक्त युवक सुखपाल सिंह नशे करने का आदी है और किसी के घर घुस गया था जिसके बाद परिवार की तरफ से उसे बांध  पहले पंचायत के पास ले गए और फिर पुलिस चौंकी के हवाले कर दिया, जहाँ इसकी तरफ से माफी मांगने पर छोड़ दिया। 

PunjabKesari

युवक को बाँध कर ले जाने वाले परिवार के प्रमुख राम सिंह के साथ बात की तो उनका कहना था इस व्यक्ति ने पहले उसकी पत्नी के साथ मिल उसे नींद की गोलियां देने की कोशिश की जाती रही, जिस कारण उसका घर टूट गया और पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। इसके बाद अब यह व्यक्ति मेरी 10 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है और 13 सितंबर को हमारे घर में दाख़िल हो गया, जिस कारण इसको बाँध लिया और फिर सरपंच के पास ले गए। इसके बाद पुलिस के पास पकड़ा दिया। उक्त नौजवान ने पंचायती तौर पर माफी मांगने पर पुलिस ने उसे रिहा कर दिया। 

बड़ा कसूर होने पर बावजूद भी मानवीय अधिकारों का हुआ उल्लंघन

गांव वालों अनुसार उक्त नौजवान सुखपाल सिंह हमेश नशे में रहता है और उसकी तरफ से राम सिंह की बच्ची के साथ गलत हरकतों से परेशान परिवार ने उसको यह सज़ा देने का कदम उठाया था। परन्तु पुलिस इसको मानवीय अधिकारों का उल्लंघन मान रही है। मलोट के डी यह पी भपिन्दर सिंह रंधावा का कहना है पुलिस की तरफ से सुखपाल सिंह के बयानों के बाद उसका मुंह काला करने और गाँव में घुमाने वाले व्यक्तियों विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!