Edited By Vatika,Updated: 09 May, 2024 11:33 AM

राधा स्वामी डेरा ब्यास के भक्तों के लिए अहम खबर है।
बाबा बकाला साहिब: राधा स्वामी डेरा ब्यास के भक्तों के लिए अहम खबर है। डेरा ब्यास में चल रहे सत्संग कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक 25-26 मई को होने वाले सत्संग कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
डेरा प्रबंधन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 25-26 मई को विभिन्न राज्यों में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उल्लेखनीय है कि डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि हर वोटर को अपने हक का इस्तेमाल करने के लिए डेरा ब्यास का कोई दबाव नहीं है। बाबा गुरिंदर सिंह ने कहा था कि यह आपका निजी मामला है। हमारे लिए सब धर्म और सियासी पार्टियां एक बराबर है।