Edited By Urmila,Updated: 14 Mar, 2025 04:29 PM

होला मोहल्ला के दौरान 3 संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
रूपनगर (विजय शर्मा) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि गौरव यादव आई.पी.एस. पुलिस महानिदेशक, पंजाब के निर्देशानुसार एवं आईपीएस हरचरण सिंह भुल्लर उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में रूपनगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ के तहत जिला पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 50 ग्राम से अधिक नशीला पाउडर व करीब 10 हजार की ड्रग मनी बरामद की और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसी प्रकार, होला मोहल्ला के दौरान 3 संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। एसएसपी रूपनगर से आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी व गश्त के माध्यम से जिले में नशा तस्करों व शरारती तत्वों की जांच की जा रही है। जिसके दौरान कुलविंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 04 बाबा दीप सिंह नगर, जलालाबाद, थाना सिटी, जलालाबाद, जिला फाजिल्का को थाना सिटी, रूपनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके पास से 50 ग्राम से अधिक नशीला पाउडर और 9900/- ड्रग मनी बरामद की गई और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने होला मोहल्ला के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं तथा करीब पांच हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा ड्रोन और सी.सी.टी.वी. रास्ते में शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है। जिसके दौरान थाना नूरपुरबेदी पुलिस ने होला मोहल्ला में लगाए गए लंगरों में आने वाले श्रद्धालुओं के मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गांव सबौर, थाना नूरपुरबेदी निवासी अरुण कुमार, गांव खेड़ा कलमोट, थाना नंगल निवासी छिंदा उर्फ गोरू उर्फ सलंतर व रविंदर कुमार उर्फ रवि को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के चार मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here