Edited By Vatika,Updated: 29 Oct, 2025 01:30 PM

“हार्ट अटैक परांठे वाला” के नाम से मशहूर बीर दविंदर सिंह ने
जालंधर: “हार्ट अटैक परांठे वाला” के नाम से मशहूर बीर दविंदर सिंह ने 30 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर और डीसी दफ्तर के बाहर धरना लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार और झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है।
बीर दविंदर सिंह, जो जालंधर के मॉडल टाउन इलाके में रात के समय परांठे बेचने का काम करते हैं, ने बताया कि पुलिस आए दिन उन्हें परेशान करती है और उनके साथ मारपीट भी की गई है। उनका कहना है कि “मॉडल टाउन क्षेत्र में कई लोग रात देर तक काम करते हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई केवल मेरे खिलाफ ही करती है।” उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे 30 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर और डीसी दफ्तर के बाहर धरना देकर इंसाफ की मांग करेंगे।
गौरतलब है कि बीर दविंदर सिंह तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को अपने हाथों से ‘हार्ट अटैक परांठा’ खिलाया था, जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गए थे।