अमृतसर से चुनाव हारने वाले हरदीप पुरी को भी मोदी कैबिनेट में मिली जगह

Edited By Vatika,Updated: 31 May, 2019 10:42 AM

hardeep singh puri new modi cabinet

मोदी कैबिनेट की बनावट को लेकर कई दिनों से चला आ रहा सस्पैंस वीरवार शाम को खत्म हो गया है। इसमें पंजाब से यह खास बात सामने आई है कि अमृतसर से लोकसभा चुनाव हारने वाला भाजपा का उम्मीदवार लगातार दूसरी बार केंद्र सरकार में मंत्री बन गया है।

लुधियाना(हितेश): मोदी कैबिनेट की बनावट को लेकर कई दिनों से चला आ रहा सस्पैंस वीरवार शाम को खत्म हो गया है। इसमें पंजाब से यह खास बात सामने आई है कि अमृतसर से लोकसभा चुनाव हारने वाला भाजपा का उम्मीदवार लगातार दूसरी बार केंद्र सरकार में मंत्री बन गया है।

PunjabKesari

यहां बताना उचित होगा कि 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा द्वारा दिग्गज नेता अरुण जेतली को अमृतसर से उम्मीदवार के तौर पर उतारा गया था लेकिन कांग्रेस द्वारा ऐन मौके पर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नाम की घोषणा कर दी गई, जिनके साथ कड़े मुकाबले के बावजूद जेतली को हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद जेतली को केंद्र सरकार में वित्त मंत्री बना दिया गया।इस बार हालांकि जेतली ने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन भाजपा द्वारा अमृतसर से एक बार फिर बड़े चेहरे पर दाव लगाया गया। इसके तहत केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को उम्मीदवार बनाया गया। जो अमृतसर में भाजपा की लगातार तीसरी हार की वजह बने और मौजूदा कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला से हार गए। लेकिन मोदी ने पुरी को एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है। इनका नाम आखिरी समय तक पूरी तरह गुप्त रखा गया था। जबकि जेतली ने सेहत ठीक न होने का हवाला देते हुए पहले ही मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था।

यह हैं अमृतसर के चुनावी नतीजे 2019
गुरजीत औजला, कांग्रेस :     445032
हरदीप सिंह पुरी, भाजपा :     345406
जीत का अंतर :                     99626
 

2017 
गुरजीत औजला, कांग्रेस :     508153
राजिन्द्र मोहन छीना, भाजपा : 308964

2014 
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, कांग्रेस : 482876
अरुण जेतली, भाजपा :     380106

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!